पिथौरागढ़, नवम्बर 29 -- मुनस्यारी। सीमांत के हरकोट-चौना मार्ग तीसरे दिन खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बिना बारिश के तीन दिन पूर्व हरकोट-चौना मार्ग में मलबा आ गया था,मार्ग बंद होने से जोशा गांधीनगर व मदकोट क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हरकोट,मालूपाती के लोग अपना सामान तक धारचूला नहीं पहुंचा पा रहे थे। शनिवार को विभागीय जेसीबी से मार्ग में आया मलबा हटाया गया। आवाजाही सुचारु होने से 5 हजार से अधिक की आबादी ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...