हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। हरकी पैड़ी से डाम कोठी तक पूरे क्षेत्र में आवासीय व व्यावसायिक भवनों को एक ही रंग में रंगने की प्रक्रिया कुंभ मेला प्रशासन ने बुधवार से शुरू कर दी। गंगा तट के दोनों ओर स्थित इमारतों पर भगवा और पीले रंग की रंगाई शुरू हो गई है। आने वाले कुंभ मेले के आयोजनों को ध्यान में रखते हुए यह कदम शहर को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग देने के उद्देश्य से उठाया गया है मेला प्रशासन के अनुसार भारतीय वेश भूषा से प्रेरित है, ताकि श्रद्धालुओं को एकरूपता का अनुभव हो। हर की पैड़ी के आसपास की प्रमुख इमारतें, घाट, धर्मशालाएं और दुकानों की बाहरी दीवारों पर रंग का कार्य शुरू हो चुका। अगले कुछ दिनों में पूरा क्षेत्र एक नए आध्यात्मिक रंगरूप में नजर आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...