हरिद्वार, जून 14 -- हरिद्वार। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने शराब पीने और हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने दस युवकों को पकड़ लिया। युवक शराब पीकर गंगा घाट पर शोरगुल कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की चेतावनी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों की गरिमा भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...