अररिया, अप्रैल 15 -- अररिया, एक संवाददाता सोमवार को हयातपुर महादलित बस्ती में नेहरू युवा केन्द्र अररिया की ओर से डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई गयी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा सहित कोचिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। क्विज के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने अंदर छिपे असीम प्रतिभा का परिचय दिया। इस क्विज में प्रथम स्थान आदित्य कुमार, द्वितीय स्थान मनीषा, तृतीय स्थान रेणु कुमारी रहे। इन छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडल एवं कॉपी, कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद 21 सह नगर अध्यक्षा रीना देवी जैन, जिला मंत्री कनकलता देवी, क्लब अध्यक्ष-अजित रंजन, सतीश कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...