पटना, मई 29 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय परिषद की बैठक 15 जून को होगी। पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने 15 जून को बांका जिले के नगर परिषद टाउन हॉल में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा। बैठक में पार्टी संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सभी विधायक और राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित करीब 300 परिषद सदस्य शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...