देवरिया, सितम्बर 16 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थानीय खंड की बैठक सोमवार को मझौलीराज के हनुमान मंदिर परिसर में हुई। इसमें राष्ट्र चिंतन पर चर्चा की गई। जिला कार्यवाह वेद प्रकाश दुबे ने कहा कि हम सभी के लिए राष्ट्र प्रथम है। खंड संघचालक सरदार दिलावर सिंह ने कहा कि एक युग का निर्माण हो रहा है। इसमें हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। जब आज का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें राष्ट्र के प्रति आपके समर्पण का मूल्यांकन होगा। इस दौरान डॉ. राजेश कुमार चौरसिया, अरविंद कुमार पाण्डेय, धीरज कुमार तिवारी, प्रदीप, राघवेंद्र चतुर्वेदी, अमित सिंह, रणजीत चौहान, मनोज चौरसिया, आशीष सिंह, अजय कुमार गुप्ता, राज मिश्रा, धर्मवीर सिंह, रामजी कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, राजेश कुशवाहा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, शुभम ...