हापुड़, सितम्बर 8 -- नगर में शनिवार को भाजपा ने स्वदेशी अपनाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वदेशी आंदोलन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। अब आजाद भारत को आत्मनिर्भ बनाने के लिए फिर वहीं जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत का सपना दिया है, उसे पूरा करने के लिए हर देशवासी को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता, जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विपुल अग्रवाल, जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ दीपांशु गर्ग, अंकित गोयल, विश्व प्रकाश शर्मा, अमित टांक, नितेश तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...