सोनभद्र, जून 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक आवास पर शनिवार की शाम को कौमी एकता राष्ट्रीयता को समर्पित काव्य संध्या का आयोजन पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला क्वाडिनेटर राजीव गौतम व विशिष्ट अतिथि कथाकार रामनाथ शिवेन्द्र रहे। सभी कवियों अतिथियों को अंगवस्त्र, लेखनी, पुस्तिका देकर अभिनंदन पश्चात ईश्वर विरागी के वाणी वंदना, निर्मल मन निर्झर सा कर दे, मां शारदे से आगाज हुआ। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने कहा कि राजनीति के केन्द्र में संस्कृति तो रावण राज्य और संस्कृति के केन्द्र में राजनीति तो राम राज्य होगा। उनकी कविता, हम विश्व रक्षा के लिए विषपान करते हैं, अस्थि से भी वज्र का निर्माण करते हैं सुनाकर आयोजन में चार चांद लगाये। विशिष्...