लखनऊ, अप्रैल 8 -- -कहा प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में स्वास्थ्य विभाग की होगी अहम भूमिका -उपमुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर फैसिलिटेशन कॉन्फ्रेंस में मेडिकल सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों का किया आह्वान लखनऊ, विशेष संवाददाता हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को देश में नंबर वन बनाएंगे। आज का नया उत्तर प्रदेश किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हमारे पास वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत ढांचा है। हमारी सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त, सुलभ और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। डिप्टी सीएम ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित इन्वेस्टर फैसिलिटेशन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। उन्हों...