पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला हम पार्टी के रेड़मा कार्यालय में शनिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी घटना से पूरा देश गुस्से में है। देश के प्रधानमंत्री को कड़ी कार्रवाई करते हुए उन आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई अन्य आतंकी ऐसे करने से डरे। उक्त मौके पर जिला सचिव भारत कुमार द्विवेदी, वारिस आलम, शाहनवाज खान, आबिद तबरेज, मलिक शुक्ला समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...