पलामू, जून 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की मेदिनीनगर में गुरुवार को हुई बैठक में जिला कमेटी विस्तार किया गया। जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में हुई बैठक में मोहम्मद अमजद खान को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष और मोहम्मद नसीम अहमद उर्फ सिक्कू को नगर अध्यक्ष बनाया गया। दोनों को शीघ्र कमेटी गठन कर संगठन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके लिए भाई के समान हैं जबकि पार्टी उनका अभिमान है। हम के पदाधिकारी व सदस्य समाज में बढ़ रहे परेशानियों का निदान करेंगे। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज भी उठाएंगे। नगर निगम क्षेत्र में में फैल रहे अराजकता को उजागर करेंगे। बैठक में सचिव वारिस आलम, जिला महासचिव भरत कुमार द्विवेदी, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पाठ...