रामपुर, अगस्त 12 -- हम एकता मंच की मासिक मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग मे जिला स्तर पर संगठन को मज़बूत बनाने के लिए मज़बूत जिला कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक खां ने कहा कि हम एकता मंच एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य सभी आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ ही देशहित और जनहित के लिए आगे बढ़ कर कार्य करना है। मीटिंग के दौरान पूर्व सभासद शाकिर खां ने अपने तमाम साथियों के साथ हम एकता मंच में का दामन थामा साथ ही आदिल ख़ां, इम्तियाज अली, मौहम्मद आज़़म ख़ां, शाहनवाज मियां, साजिद ख़ां, जाकिर ख़ां, उस्मान अली, मंज़ूर अहमद,नदीम ख़ां,क़मर ख़ां, इरफ़ान अली, मौहम्मद गुलवेज,शैजी ख़ां, शुजात ख़ां आदि ने हम एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर माटिंग में सभासद अलीम ख़ां, चंद्र प्रकाश रस्तोगी, इमरान खान , फिरोज खान, नावेद खान,म...