नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बेंगलुरु के लैंगफोर्ड टाउन स्थित कॉन्फिडेंट ग्रुप के मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पुलिस के अनुसार, सी जे रॉय ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपने सीने के बाईं ओर गोली मार ली। आपको बता दें कि जिस समय यह घटना हुई उस समय आयकर विभाग के अधिकारी उनके दफ्तर छापेमारी के लिए पहुंची थी। दोपहर 12 बजे के करीब केरल के कोच्चि और बेंगलुरु की आयकर विभाग की टीमें रॉय के कार्यालय पहुंचीं। दोपहर 02:00 बजे सी जे रॉय अपने कार्यालय पहुंचे और पूछताछ में शामिल हुए। 2 से 3 बजे के बीच अधिकारियों ने दस्तावेजों की समीक्षा की और रॉय को कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा। तीन बजे के करीब रॉय यह कहकर अपने केबिन में गए कि वे कुछ दस्तावेज लेकर आते हैं और अपनी मां से बात करना चाहते हैं। 3:10 बज...