आजमगढ़, सितम्बर 1 -- निजामाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी और मिजवा वेलफेयर सोसायटी की चीफ सेक्रेटरी नम्रता गोयल रविवार को कम्युनिस्ट नेता और कैफी आजमी के साथी कॉमरेड हरिमंदिर पांडेय से मिलने उनके घर परसहां गांव पहुंची। एक घंटे से अधिक समय की मुलाकात के बाद शबाना आजमी ने कहा हमें लड़ने का हौसला अपने पिता कैफी आज़मी और कॉमरेड हरिमंदिर पांडेय से मिला है। कामरेड हरिमंदिर पांडेय के घर पहुंचने पर मंजू,सविता ने शबाना आजमी और नम्रता गोयल का टीका लगा कर स्वागत किया। इस दौरान इंकलाब जिंदाबाद और कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा का नारा भी लगा। हरिमंदिर पांडेय ने जब शबाना जी कहा तो तुरंत उन्होंने टोकते हुए कहा कि यह नहीं। आप जो पहले बोलते थे कॉमरेड शबाना, वही बोलिए। इस मौके पर शबाना आजमी ने कहा कि हमें तो लग रहा था आप बिस्तर पर ह...