गिरडीह, जून 1 -- हमें पीने का पानी चाहिए 15 दिनों तक धरना के बाद भी नलों से घरों तक नहीं पहुंचा पानी बिरनी, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखंड की बाराडीह और मंझलाडीह पंचायत में हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए 11 करोड़ 29 लाख की लागत से पानी टंकी बनाई गई परन्तु जलापूर्ति पिछले दो वर्षों से बंद है। पानी टंकी से पानी शुरू करने की मांग को लेकर मंझलाडीह एवं बाराडीह के ग्रामीण पानी टंकी के पास 15 दिनों तक धरना दिए। 15 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने सक्रियता नहीं दिखायी, तो जूठहाआम मोड़ के पास सड़क जाम करने का अल्टीमेटम बगोदर-सरिया एसडीएम को दिया गया। इस अल्टीमेटम के बाद पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ, बिरनी के बीडीओ व विभाग के जेई ने नौ मार्च की शाम धरनास्थल पर पहुंचकर लिखित आश्वासन दिया कि आठ मई तक हर हाल में जलापूर्ति सु...