इस्लामाबाद, फरवरी 16 -- पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में एक नई चमक देखी गई और ट्रंप ने अमेरिका के शानदार फाइटर जेट एफ-35 को भारत को ऑफर कर दिया। पीएम मोदी को अमेरिका में मिले इतने सम्मान से पाकिस्तान और वहां की मीडिया तिलमिला गई है। पाकिस्तान के मीडिया ऑर्गनाइजेशन द डॉन ने संपादकीय लिखकर कहा है कि भारत अपनी आर्थिक ताकत और संबंधों का फायदा उठाकर अमेरिका में पाकिस्तान पर दोष मढ़ रहा है। पाकिस्तान को चुपचाप नहीं बैठना चाहिए। 'द डॉन' पर यह संपादकीय रविवार को प्रकाशित हुआ है, जिसका शीर्षक 'संतुलन बनाए रखना' है। इसमें लिखा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नए अमेरिकी प्रशासन द्वारा उस देश की विदेश नीति पर अपनी पकड़ म...