बदायूं, जुलाई 31 -- बिसौली। डीपॉल स्कूल में नौवीं और 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय के दौरान मन में आग जलाना विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रबंधक फादर मार्टिन बीसी ने विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें अच्छे मित्र चुनना चाहिए। सामाजिक गतिविधियां हमारे व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होती हैं। विद्यार्थियों को अपने नैतिक मूल्यों और व्यक्तिगत विश्वासों को समझने और उन्हें जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। सेमिनार के दौरान प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाए गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...