बांदा, जुलाई 1 -- बांदा। संवाददाता पैलानी थानाक्षेत्र के एक युवक के मुताबिक, जनपद हमीरपुर में मौदहा थानाक्षेत्र के आभाही तालाब के पास रहने वाला संदीप अक्सर घर आता-जाता था। पूछने पर पत्नी उसे अपना रिश्तेदार बताती थी। 29 जून की सुबह पत्नी एक साल की बेटी की दवा कराने के बहाने घर से निकली। साथ में Rs.सात हजार रुपये और जेवरात लेकर गई थी, तभी से लापता है। आरोप है कि संदीप पत्नी को भगा ले गया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ महिला और मासूम को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...