मुरादाबाद, अगस्त 12 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरपुर में 10 अगस्त की रात्रि को पंचायत भवन में इनवर्टर बैट्री एवं सीसीटीवी कैमरे आदि चोरी हो गए थे, दोबारा 11 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर पंचायत भवन में घुस गए और पंचायत भवन की छत पर लटक रहे पंखे एवं स्टेबलाइजर चोरी करके सनसनी फैला कर चले गए, जब सुबह ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचा तो ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...