प्रयागराज, नवम्बर 12 -- हमीदिया गर्ल्स डिग्री में नवा-ए-उर्दू और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. शबनम हमीद ने 2023-24 और 2024-25 सत्र के टॉपर्स को मेडल बांटे। संचालन अंग्रेजी विभाग की प्रो. सबीहा आजमी जबकि धन्यवाद ज्ञापन उर्दू विभाग की डॉ. जरीना बेगम ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. अब्दुर्रहमान और डॉ. सफीना समावी भी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...