पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना अंतर्गत हमीदगंज बी एन कॉलेज निवासी 22 वर्षीय आतीश पांडेय सोमवार को बनारस मे गंगा नदी में दशमेघ घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया है। सोमवार को दिन भर गोतखोरो ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला है। आतीश पांडेय अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ गंगा स्नान करने के लिए बनारस गया हुआ था। सोमवार की सुबह में स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया है। रिश्तेदार श्वेत रंजन ने बताया कि उसे ढूंढने के लिए गोताखोर शाम तक प्रयास कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला है। आतीश पांडेय पूरे परिवार में एकलौता पुरुष है। इधर डूबने की खबर सुनकर पूरा परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...