गंगापार, जुलाई 23 -- कस्बा के प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित आयुष्मान शाखा बरौत में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश दिया गया। इस दौरान समाजसेवी कमलेश यादव ने बताया कि पेड़ पौधों की कमी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। समय रहते पेड़ पौधों का होना अत्यंत जरूरी है। लेकिन दुख की बात यह कि हम पौधे रोपित करने की बजाय वृक्ष कटाव की तरफ बढ़ रहे हैं जो कि भविष्य के लिए घातक है इसी के चलते पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। बजरंगी केशरवानी ने कहा कि हम सभी को समय देकर प्रकृति के लिए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...