चतरा, अगस्त 21 -- टंडवा निज प्रतिनिधि आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र और सीसीएल में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों के संग एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में इस वर्ष सतर्कता जागरूकता अभियान की थीम है, "सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी" रखा गया। यह अभियान तीन माह तक, अर्थात् 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच ईमानदारी, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के मूल्यों को सुदृढ़ करना है। बैठक के दौरान क्षेत्रीय नोडल अधिकारी मोहसिन रज़ा ने अभियान के लिए एक व्यापक कार्य योजना (एक्शन प्लान) प्रस्तुत की, जिसमें विभागीय स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, संवाद सत्रों, प्रतियोगिताओं एवं ...