बोकारो, जुलाई 17 -- हमारी संस्कृति बोध पर कार्यशाला अंगवाली। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में बुधवार को हमारी संस्कृति बोध परियोजना 2025/26 सत्र पर कार्यशाला आयोजित की गई। यहां पर आमंत्रित प्रतिनिधि आचार्य गौर बाबा ने 'सनातन धर्म की उत्पति' विषयक परिचर्चा पर सब को जानकारी दी। अभिभावक दीर्घा से अभिभावक प्रतिनिधि सुलेखा कुमारी को अपनी संस्कृति ज्ञान-पुस्तक के माध्यम से यह बताया कि सनातन धर्म की उत्पति समुद्र मंथन के दौरान निकली ॐ की ध्वनि से है, जो पूरे विश्व में विख्यात हुआ। प्रधानाचार्य युगल किशोर महतो व आचार्य सजल कुमार मैती सहित अन्य आचार्य, आचार्या, अभिभावक व विद्यार्थी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...