अररिया, अक्टूबर 27 -- जोकीहाट/ नरपतगंज (अररिया) (ए. सं)। जिले के जोकीहाट व नरपतगंज में चुनावी बिगुल फूंकते हुए पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सीमांचल डिवेलपमेंट ऑथोरिटी का गठन किया जाएगा। इससे सीमांचल की बदहाली दुर होगी, बेरोजगारी खत्म होगा और मजदूरों का पलायन रूकेगा। एनडीए की सरकार भगाना है नया बिहार बना है। तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन के पक्ष में पूरा बिहार गोलबंद है। यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर कानून बनाकर हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी । इस लिए एक जुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करना होगा। तेजस्वी यादव रविवार को जोकीहाट विधानसभा के उदा हाट हाईस्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक शाहनवाज आलम व नरपतगंज विस के हाईस्कूल ...