शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। भारत के इतिहास में जन्मे कई सारे महापुरुषों में से एक बड़ा नाम है बाबा साहब भीमाराव अंबेडकर का, जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। उक्त विचार विकास भवन में आयोजित डा.अंबेडकर जयंती समारोह में सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने रखे। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे, जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कार्य करना चहिए। ततपश्चात उन्होंने डा.अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान पर अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान डीडीओ पवन कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, जिला समाज कल्याण विका...