फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- नूंह। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में मंगलवार को हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 10 दिसंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के नियमित उपयोग और रखरखाव को बढ़ावा देना है। एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि अभियान के तहत गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और पारिवारिक शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें सुंदर बनाया जाएगा। डीपीएम गोविंद राम ने बताया कि गांवों में शौचालय प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसमें चयनित शौचालयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पंचायतों और विभागीय अधिकारियों से इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...