बहराइच, सितम्बर 2 -- बाबागंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज द्वारा सोमवार को विकास खंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालयों में छात्रों सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं व शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोइयों ने सामूहिक रूप से पंच संकल्प लिया। ब्लाक संसाधन केंद्र पर एफएलएन प्रशिक्षण से पूर्व वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्रतिभागी शिक्षकों को विद्यालय पर गर्व करना, समग्र विकास हेतु समर्पण, भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व जैसे पांच संकल्प दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा है कि यह आयोजन मात्र कार्यक्रम ...