एटा, जुलाई 16 -- गंजडुंडवारा रोड पर स्वदेशी जगरण मंच से प्रेरित "हमारा परिवार" संस्था की ओर से "एक वृक्ष माँ के नाम" का आयोजन पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के सीडीओ डॉ.नागेन्द्र नारायण मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय में पानी के लिए लड़ाई होगी। हमारे जल श्रोतों को लगातार बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। उन्होंने शास्त्रों में वर्णित वृक्षों के महत्व का उदाहरण देते हुये कहा कि बिना वृक्षों के हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। डीएफओ एटा सुंदरेशा ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में एटा जनपद पूरे प्रदेश में अव्वल आया है। उन्होंने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम महा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एटा जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 28 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज जो पेड़ लगाए ...