नई दिल्ली, जनवरी 22 -- कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों तक कितनी प्रभावी ढंग से पहुंच रही है, इसकी पोल गुरुवार को दौसा में खुल गई। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम के दौरान जब कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने किसानों से सीधे सवाल किया तो अधिकतर किसान योजनाओं के नाम तक नहीं बता पाए। इस पर नाराज मंत्री ने मंच से ही अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विभाग की योजनाएं ज़मीन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। दरअसल, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार को दौसा जिले में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पर जिले के किसानों को योजना की पांचवीं किस्त जारी की गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी और इसके बाद किसानो...