श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती। ब्लाक संसाधन केंद्र सिरसिया में शुक्रवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह के साथ ही बीएसए अजय कुमार व बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि धात्री, गर्भवती महिलाओं सहित शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर है। इसे वह बखूबी निभा भी रहीं है। इसके बाद भी कुछ कमियां हैं, जिनमें सुधार की जरूरत है। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ध्यान दें। बीएसए ने कहा कि बाल विकास परियोजना के सहयोग से संचालित हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी आपकी है। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता ब...