अमरोहा, फरवरी 28 -- ब्लॉक सभागार में गुरुवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ एसडीएम चंद्रकांता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीडीओ नरेंद्र सिंह गंगवार ने विद्यालयों में ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को अंजाम देने का आह्वान शिक्षकों से किया। बीईओ अरुण कुमार व सीडीपीओ कुसुमलता ने संयुक्त रूप से रीडीनेस व निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत बाल वाटिका व कक्षा एक एवं दो में निपुण बच्चों को पाठ्य सामग्री से संबंधित एक-एक किट देकर सम्मानित किया। इस दौरान एआरपी पवन कुमार, राजकुमार, यतेंद्र कटारिया, कुलवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिओम त्रिवेदी, दयानंद, ज्ञानेश शर्मा, पूनम, अनीता, रेखा, भाग्यवत...