मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर शहर के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल प्रेम मंदिर (प्रसिद्ध ठाकुरवाड़ी, बड़े राजा साहब की दरबार) में चल रहे तेरह दिवसीय श्रीकृष्ण महा झूलनोत्सव का तृतीय दिवस मंगलवार को भव्य धार्मिक आस्था, भक्ति और पारंपरिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही प्रेम मंदिर परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी सजावटों और रोशनी से सजाया गया था, जो एक दिव्य छटा बिखेर रहा था। मंदिर की शोभा देखते ही बन रही थी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी, मानो भक्ति की गंगा प्रवाहित हो रही हो। मुंगेर नगर के कोने-कोने से श्रद्धालु, भक्तजन एवं कला प्रेमी इस आयोजन का साक्षी बनने पहुंचे। इस पावन अवसर पर मंदिर सेवायत शरद सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में श्रीराधे-कृष्ण की पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई। मुख्य पुजारी पंडित मुन्ना मि...