मधुबनी, जुलाई 22 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। भाजपा के सरकार.मे दरभंगा-जयनगर रेलखंड की लगातार उपेक्षा की जा रही है। दरभंगा जयनगर रेलखंड से दरभंगा नकटियागंज का बारी रेलवे लाइन का निर्माण बाद में हुआ है लेकिन दोहरीकरण के बाद इस लाइन का शिलान्यास भी 18 जुलाई को किया गया। ये आरोप सदस्य जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राऊत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाया है। उन्होंने कहा कि जिले के दोनो सांसद के गूंगापन के चलते इसखंड को रेलवे नजरंदाज कर रहा है। उन्होंने कहा कि जयनगर से दिल्ली साप्ताहिक हम सफर एक्सप्रेस का जिला मुख्यालय मधुबनी में ठहराव नहीं हैं और यहां पार्सल की जो सुविधा मीटर गेज के समय था उसको समाप्त कर दिया गया है। जिसके चलते यहां के लोगों को समान बुक करने या छोड़iने के लिए जयनगर या दरभंगा जाना पड़ता है। इस संबंध में डीआरएम समस्तीपुर को ईमेल भेज कर...