देवघर, दिसम्बर 19 -- जसीडीह, प्रतिनिधि चलती ट्रेन से बैग चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने जसीडीह रेल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। देवघर सदर थाना क्षेत्र के परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया मुहल्ला निवासी किशन कुमार ने दिए आवेदन में बताया है कि अपने परिवार के साथ हमसफर एक्सप्रेस के आरक्षित बोगी में आनंद विहार स्टेशन से सवार होकर जसीडीह आ रहे थे। उसी दौरान मोकामा स्टेशन के समीप अज्ञात लोगों ने बैग चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार चोरी गए बैग में तीन हजार रुपए नकद, दवाइयां, कपड़े सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात रखे थे। मामले को लेकर जसीडीह रेल थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच के लिए मोकामा रेल थाना को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...