नई दिल्ली, जून 25 -- साजिद खान की फिल्म हमशक्ल में ईशा गुप्ता भी थीं। उस समय ऐसी खबर आई थी कि फिल्म के दौरान दोनों की लड़ाई हो गई थी और ईशा शो छोड़ने ही वाली थीं, लेकिन प्रोड्यूसर ने फिर उन्हें मनाया और माफी मांगी। इसके बाद वह फिल्म में रुक गईं, बाद में फिर साजिद ने भी उनसे माफी मांगी। अब ईशा ने सालों बाद इस मामले पर बात की। ईशा ने यह भी क्लीयर किया कि उन्होंने मीटू मामले में साजिद को लेकर कोई कमेंट नहीं किया था।क्या था मामला ईशा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी लड़ाई हुई थी। साजिद खान और मैं एक पेज पर नहीं थे और हमारी एंड में अच्छे से लड़ाई हुई। एक ही बार हुआ ये सब, लेकिन उसके बाद चीजें कभी ठीक नहीं हुई। देखो मुझे वो लोग नहीं पसंद जो गाली देते हैं। आपको हमेशा लोगों के साथ वैसा बर्ताव करना चाहिए जैसा वे आपके साथ करते हैं। य...