हापुड़, जून 28 -- शाहपुर चौधरी गांव निवासी एक महिला पर जानलेवा हमला कर कान काटने का मामला सामने आया है। महिला को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 16 जून को अपने घर के पास स्थित एक एट भट्ठे पर मौजूद थी। तभी गांव का ही हरमेश आया और अपशब्द कहने लगा। विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने महिला पर हमला कर दिया। जिससे उसका दाहिना कान कट गया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पीड़िता को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में 27 जून को कान की सर्जरी की गई। पीड़िता के परिजनों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज ...