आगरा, मई 21 -- शिवनगर राधे वाली गली (शाहगंज) में बुधवार की सुबह 21 वर्षीय शाहरुख का शव उसके घर में ही मिला। छह मई की रात गली के दबंगों ने उसे बेरहमी से पीटा था। उसका सिर फोड़ दिया था। आरोप है कि मंगलवार की रात उसे फिर धमकाया। दहशत में उसकी मौत हो गई। इस मामले में घरवालों ने हत्या की तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा लिख रही है। फिलहाल कोई पकड़ा नहीं गया है। सुबह करीब पांच बजे शाहरुख की मौत की जानकारी हुई। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि रात को गली के चांद, छोटू, मुबारक अली आदि ने शाहरुख को घेरा था। तमंचा लेकर उसे दौड़ाया था। इससे पहले दो बार मारपीट कर चुके थे। छह मई की रात आरोपियों ने बेरहमी से पीटा था। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि छह मई की रात हुई मारपीट में पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया था। आरोपित छोटू और चांद के खिलाफ शांतिभ...