लखनऊ, जुलाई 5 -- काकोरी। दोना गांव निवासी किसान आलोक यादव ने बताया कि शुक्रवार रात वह घर जा रहा था। तभी राजन यादव ने रास्ते में रोक कर गालियां दीं। विरोध करने पर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। आलोक को सीएचसी काकोरी में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि दोनों लोगों के बीच शराब के नशे में मारपीट हुई थी। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...