शामली, फरवरी 14 -- गांव जहानपुरा निवासी खालिद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी जुलफाना, भाई जाकिर और साजिद तथा मूर्ति देवी के नाम से ऊंचागांव हल्के में कृषि भूमि स्थित है। उनकी जमीन के बराबर में गांव के ही इनाम की भूमि है, जो उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल बोना चाहता है। आरोप है कि बुधवार सुबह करीब दस बजे उसका भाई साजिद और जाकिर तथा भतीजा राकिब खेत पर पानी देने गए थे। इस दौरान वहां पर जहानपुरा निवासी वैसर, तासिम, कुर्बान और शारिक आए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और मारपीट की गई। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...