बगहा, जून 9 -- बेतिया/लौरिया, हिसं/एसं। लौरिया-बेतिया पथ में ट्रक से कुचलकर रामनगर के इनार बरवा निवासी आर्मी के सेवानिवृत कर्मी राज कुमार राय (43) की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन व शुभचिंतक घटना स्थल पर पहुंच गए। वहां पर किसी बात को लेकर थाना के पुलिसकर्मियों से उलझ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। परिजनों और उनके साथ अन्य भीड़ ने जहां पुलिस को खदेड़ खदेड़ कर पीटने का प्रयास किया तो वहीं कुछ लोगों ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा का सरकारी पिस्टल छीनने लगे , साथही उनके साथ मारपीट करते हुए उनका उंगली भी मरोड़ दिया है, जिससे उनका उंगली फैक्चर हो गया है। आक्रोशित भीड़ थानाध्यक्ष से दुर्व्यवहार करने से पहले दारोगा सुधीर कुमार के साथ मारपीट कर उनके आंख और माथा को जख्मी कर दिया था तो दारोगा देवशरण ठाकुर के साथ भी मारपीट हुई। जहां श्री ठाकुर अपनी जान ...