बागपत, जून 14 -- जिवाना निवासी मोनू ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने खेत में काम कर रहा था, तभी उसके पड़ोसी दो सगे भाई बिल्लू, सतेन्द्र और उनके लड़के सचिन ने किसी बात को लेकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी,जब उसने विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। हमलावरों ने उसके सिर पर फावड़े से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित मोनू की तहरीर पर बिल्लू, सतेन्द्र, सचिन व एक महिला सहित मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी बिल्लू और सतेन्द्र को फावड़े सहित गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...