बरेली, दिसम्बर 4 -- बरसेर। बाइक पर नारा लिखवाने गए युवक पर हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव केसरपुर के एक समुदाय विशेष का युवक की सिरौली कस्बे में गुरवा मोड़ पर स्टीकर की दुकान है। कस्बे के मुराव टोला का विपिन वाल्मीकि बुधवार शाम समुदाय उसकी दुकान पर बाइक पर आई लव महादेव का स्टीकर लगवाने गया था। आरोप है कि इस पर दुकानदार ने गालियां दीं, युवक ने गालियों का विरोध किया तो दुकानदार ने जातिसूचक गालियां देते हुए युवक की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया, भाजपा के यशु गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक दुकानदार फजल खान निवासी केसरपुर को रात में ही गिरफ्तार कर ग...