दरभंगा, जनवरी 21 -- बिरौल, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष धर-पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार की रात कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी इटवा-शिवनगर गांव के रहने वाले केशव कुमार झा एवं उसके भाई मुकेश कुमार झा हैं। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि दोनों के विरुद्ध अपने ही पड़ोसी अजीत कुमार चौधरी एवं जगन्नाथ मिश्र के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है। दोनों को न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...