नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अमन विहार पुलिस ने गुरुवार रात हुई हत्या के मामले में दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि तीन माह पुराने हमले का बदला लेने के लिए उन्होंने हत्या की थी। एडिशनल डीसीपी संदीप गुप्ता ने बताया कि गुरुवार रात करन विहार में पैदल जा रहे प्रवीन और उसके छोटे भाई दीपक पर चाकू से हमला हुआ था। हमले में दीपक की मौत हो गई थी, जबकि प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्रवीन ने बताया कि हमला दो सगे भाइयों अजय और अमित व उनके दोस्त रोहित ने किया था। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर जितेंद्र जोशी की टीम ने शुक्रवार देर रात तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में मालूम हुआ कि प्रवीन और दीपक पहले मंगोलपुरी में रहते थे। तब उनका एक महिला से दोस्ती को लेकर अजय और अमित से व...