गोपालगंज, दिसम्बर 2 -- सिधवलिया। सदौवा निवासी विकास कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह कोचिंग से लौटकर घर जा रहा था, इसी दौरान दरवाजे के पास मनोज रावत और सरोज रावत ने उसे रोककर मारपीट कर दी। आरोप है कि दोनों ने उसकी जेब से 1400 रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का आवेदन शुक्रवार को थाने में दिया गया था। पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...