सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भदिला खानीपुर गांव निवासी हरिशंकर गोस्वामी पर सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट में घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मारपीट में घायल हरिशंकर भटपुरा से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में तीन लोगों ने अपने दो साथियों के सहयोग से उन्हें रोककर उन्हें गालियां देने लगे। जब बाइक सवार ने विरोध किया तो हमलावरों ने लात-घूसों से उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं एक आरोपी ने उनकी उंगली को काट लिया। साथ ही हमलावरों ने बाइक को भी तोड़ डाला। घायल की चीख सुनकर जब मौके पर भीड़ जुटी तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी दोस्तपुर लाकर भर्ती कराया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर...