बलरामपुर, नवम्बर 13 -- बलरामपुर। ब्लॉक क्षेत्र सदर के ग्राम पंचायत रामपुर बनघुसरा में उत्पाती बंदरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ रहा है। आवागमन करने वाले लोगों को राह चलते बंद हमला कर घायल कर रहे हैं। ग्रामीण बैजनाथ, रामप्रकाश, सूरज कुमार, मुन्नू, हनीफ ने बताया कि बंदरों के कारण गन्ने की फसल नष्ट हो रही है। बंदरों का झुंड खेतों में भी हर समय जुटा रहता है। इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। कई बार इन बंदरों से निजात दिलाने की मांग की गई है। बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...