मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि गत 21 नवंबर की शाम को मोहित पुत्र धर्मसिंह व मोहित सतीश निवासी गण गांव बिजोपुरा के साथ चार आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमलाकर लहूलूहान कर दिया। दोनों के सिर में काफी चोटें आई। परिजनों ने चारों आरोपियो के विरुद्ध जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को बरला चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ तीन आरोपियों यासीन, फरमान व खुर्शीद को बरला बसेडा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी अमजद अभी तक फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...