बलरामपुर, जनवरी 6 -- बलरामपुर। धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी को गौरा चौराहा की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से आला जख्म भी बरामद किया गया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के इंतियाज अली ने दो जनवरी को तहरीर दी। आरोप लगाया कि बकाया पैसा मांगने पर गौरा चौराहा निवासी राज कुमार ने उसे जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आयी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को मुखविर की सूचना पर पुलिस ने राजकुमार को भुसैलवा पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...